मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

उत्तर प्रदेश सरकार की विशेष कैबिनेट बैठक आज प्रयागराज में आयोजित हुई

उत्तर प्रदेश सरकार की विशेष कैबिनेट बैठक आज प्रयागराज में हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में अरैल क्षेत्र के त्रिवेणी संकुल में हुई बैठक में राज्य सरकार के सभी 54 मंत्री शामिल हुए। हमारे संवाददाता ने बताया कि बैठक में जन कल्याण और राज्य की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार ने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत हाथरस, बागपत और कासगंज में मेडिकल कॉलेजों के निर्माण को मंजूरी दे दी है।

 

उन्होंने कहा कि प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगमों के लिए म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने का भी निर्णय लिया गया। श्री आदित्यनाथ ने कहा कि इन बॉन्ड से शहरी बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और इन शहरों में सतत विकास सुनिश्चित करने के लिए धन जुटाने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने प्रयागराज से पड़ोसी जिलों और अन्य क्षेत्रों से कनेक्टिविटी बढ़ाने से संबंधित परियोजनाओं की भी घोषणा की।