मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 9, 2024 8:45 अपराह्न | Euro Cup football

printer

म्यूनिख में आज यूरो कप फुटबॉल के पहले सेमीफाइनल में स्पेन का सामना फ्रांस से

 

म्‍यूनिख में आज देर रात यूरो कप फुटबॉल के पहले सेमीफाइनल में स्‍पेन का सामना फ्रांस की टीम से होगा। जहां एक ओर स्‍पेन तीन बार की चैंपियन है वहीं फ्रांस ने दो बार खिताब अपने नाम किया है।

 

स्‍पेन की टीम अब तक अजेय रही है और वो तीन बार खिताब जीत चुकी है वहीं फ्रांस दो बार की चैंपियन हैं। अगर फ्रांस की टीम इस बार खिताब जीतती है तो वो स्‍पेन और जर्मनी की बराबरी कर लेगी जिनके नाम तीन-तीन खिताब हैं। जिस तरह एक वक्‍त जर्मनी और इटली का दबदबा था उसी तरह पिछले एक दशक से फ्रांस और स्‍पेन की टीमें फुटबॉल जगत की दो सबसे सफल टीमें रही हैं। मौजूदा टूर्नामेंट में स्‍पने अपने सभी पांच मुकाबले जीतने वाली इकलौती टीम है और उसने अब तक 11 गोल किये हैं जो टूर्नामेंट में सबसे अधिक है। किलीयन एमबापे की टीम फ्रांस ने पांच में तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं वहीं दो मुकाबले ड्रॉ रहे। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला