जुलाई 1, 2024 10:00 पूर्वाह्न | Euro Cup | Football

printer

यूरो कप फुटबॉल में स्पेन ने जॉर्जिया को और इंग्लैंड ने स्लोवाकिया को हराया

यूरो कप फुटबॉल में कल रात स्‍पेन ने जॉर्जिया को 4-1 से हरा दिया। स्पेन के रॉबिन ले नोरमंड के अपने ही गोल पोस्ट में हुए गोल ने जॉर्जिया को आश्‍चर्यजनक बढ़त दिला दी, लेकिन खेल के 39वें मिनट में रॉडरी ने गोल कर खेल को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद दूसरे हाफ में फाबियान लुईस, मीको विलियम्स और दानी विलियम्स ने गोल कर स्पेन को 4-1 से जीत दिला दी। क्वार्टर फाइनल में स्पेन का मुकाबला जर्मनी से होगा।

एक अन्‍य प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने स्लोवाकिया को 2-1 से पराजित किया। इंग्लैंड के जूड बैलहिंगम के शानदार गोल से स्कोर बराबर हो गया और मैच अतिरिक्त समय में चला गया। हैरिकैन के गोल ने अतिरिक्त समय के पहले ही मिनट में इंग्लैंड को जीत दिलाई। क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला स्‍विटजरलैंड से होगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला