मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 28, 2025 7:57 अपराह्न

printer

समाज कल्‍याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने कहा की आगामी रामलीला उत्सव सबसे विशाल और भव्‍य आयोजन  होगा

दिल्‍ली के समाज कल्‍याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने आश्‍वासन दिया कि राजधानी में आगामी रामलीला उत्सव सबसे विशाल और भव्‍य आयोजन  होगा। श्री सिंह ने यह बात रोहिणी सेक्टर-23 स्थित दिल्‍ली विकास प्राधिकरण के रामलीला मैदान में भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद कही। उन्‍होंने बताया कि रामलीला केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि सनातन धर्म के शाश्वत आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का एक दिव्य प्रयास है। उन्‍होंने कहा कि दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए संकल्पित है कि राजधानी में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक आयोजन विश्वस्तरीय हों और नई पीढ़ियों तक नैतिक और सामाजिक मूल्यों का सन्देश पहुंचाएं।

कार्यक्रम में केन्द्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, सांसद मनोज तिवारी, मॉडल टाऊन विधानसभा से विधायक अशोक गोयल सहित अन्य व्‍यक्ति उपस्थित रहे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला