अगस्त 15, 2025 2:12 अपराह्न | Chhattisgarh | roadaccident

printer

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में, राजनांदगांव जिले के बागनदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नागपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिरचारी के पास हुए एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक कार विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार सात लोगों में से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।