मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 13, 2025 4:52 अपराह्न

printer

उत्तरी-सीमाओं पर स्थिति संवेदनशील लेकिन स्थिरः जनरल उपेंद्र द्विवेदी

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि उत्तरी-सीमाओं पर स्थिति संवेदनशील लेकिन स्थिर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि सेना किसी भी प्रतिकूल स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। सीमावर्ती क्षेत्रों में मजबूत बुनियादी ढांचे का निर्माण भारतीय सेना की प्राथमिकता है।

 

आज नई दिल्ली में सेना की वार्षिक प्रेस ब्रीफिंग करते हुए जनरल द्विवेदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है और यह आतंकवाद से पर्यटन की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि पिछले साल मारे गए 60 प्रतिशत आतंकवादी पाकिस्तानी मूल के थे।

 

    पूर्वी लद्दाख मोर्चे पर, जनरल द्विवेदी ने कहा कि पूर्वी लद्दाख के डेमचोक और देपसांग में विवादास्पद मुद्दों को सुलझा लिया गया है। इससे गश्त और चरवाहों को भी जाने की अनुमति मिल गई है। उन्‍होंने कहा कि रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के लिए सेना उन्‍नत तकनीकों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

 

    मणिपुर की मौजूदा स्थिति पर सेना प्रमुख ने कहा कि सुरक्षाबलों के समन्वित प्रयासों और सरकार की सक्रिय पहलों ने स्थिति को नियंत्रित किया है। उन्होंने रेखांकित किया कि हालांकि, हिंसा की चक्रीय घटनाएं जारी हैं, और सरकार क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए काम कर रही है। सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि शांति बहाल करने के लिए भारत-म्यांमार सीमा पर निगरानी और बाड़ लगाने का काम आगे बढ़ रहा है।

 

बांग्लादेश की स्थिति पर जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जोर देकर कहा कि बांग्लादेश भारत के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि भारत और बांग्लादेश पड़ोसी हैं और उनके बीच किसी भी तरह की दुश्मनी एक-दूसरे के हित में नहीं है।