निर्वाचन आयोग ने बताया है कि 4 नवम्बर को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण- एसआईआर अभियान के दूसरे चरण में अब तक 46 करोड़ से अधिक गणना फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश में 13 करोड़ 74 लाख से ज़्यादा और पश्चिम बंगाल में सात करोड़ 40 लाख से ज़्यादा फॉर्म दिए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण में नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में यह अभियान शुरू किया है जो 4 दिसम्बर तक जारी रहेगी।