बाढ़ प्रभावित सिक्किम के मंगन जिले के चुंगथांग में फंसे पर्यटकों को निकालने का काम आज फिर शुरू हो गया। मंगन के जिलाधिकारी हेमकुमार छेत्री ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि फंसे हुए पर्यटकों को प्रभावित क्षेत्रों से राजधानी गंगटोक पहुंचाना शुरू कर दिया गया है। खराब मौसम के कारण पर्यटकों को एयरलिफ्ट नहीं किया जा सका।
मंगन जिले के लाचुंग और चुंगथांग में फंसे लगभग दो हजार पर्यटकों को निकालने के पिछले दो दिन से प्रयास जारी हैं।
इस बीच, राज्य में लगातार वर्षा और भूस्खलन से अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है। भारी वर्षा से राज्य की कई प्रमुख सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। सीमा सड़क संगठन प्रभावित हिस्सों में सड़क संपर्क जल्द से जल्द बहाल करने के प्रयास कर रहा है।