जून 17, 2024 9:48 पूर्वाह्न | Rain | Sikkim

printer

सिक्किम: आज शुरू हो सकता है फंसे हुए पर्यटकों को निकालने का काम

सिक्किम में मौसम अनुकूल होने पर मंगन जिले में फंसे पर्यटकों को निकालने का काम आज शुरू हो सकता है। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में मंगन के जिला मजिस्‍ट्रेट हेमकुमार क्षेत्री ने बताया कि फंसे पर्यटकों को हवाई मार्ग से या सड़क मार्ग से निकाला जाएगा। उन्‍होंने बताया कि सभी फंसे पर्यटक सुरक्षित हैं और जिला प्रशासन ने उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रबंध किया है। उन्हें लाचुंग के विभिन्‍न होटलों में ठहराया जा रहा है।

इस बीच, सड़क और पुल विभाग के मंत्री एन.बी. दहाल लाचुंग पहुंच चुके हैं। उन्‍होंने पर्यटकों से बातचीत की और उन्हें शीघ्र सुरक्षित निकाले जाने का आश्वासन दिया।

 

लाचुंग में भूस्खलन के कारण 15 विदेशी पर्यटकों सहित 1200 से अधिक पर्यटक फंसे हैं। सीमा सड़क संगठन रास्‍ते को साफ करने और उत्तरी सिक्किम के साथ संपर्क बहाल करने में जुटा है।