जून 16, 2024 8:40 पूर्वाह्न | Prem Singh Tamang | Sikkim

printer

सिक्किम: तेज वर्षा और भूस्‍खलन से सड़क बंद होने के कारण फंसे लगभग 1200 पर्यटकों को निकालने का काम जारी, मुख्यमंत्री ने लिया बाढ़ से नुकसान का जायजा

सिक्किम के मंगन जिले के लाचुंग में, तेज वर्षा और भूस्‍खलन से सड़क बंद होने के कारण फंसे लगभग 1200 पर्यटकों को निकालने का काम जारी है।राज्‍य के पर्यटन और नागर विमानन मंत्री श्री शिरिंग थेन्‍डुप भुटिया इस बचाव कार्य की व्‍यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं। ख़राब मौसम के कारण बचाव कार्य के लिए सड़क और हवाई मार्ग के सभी विकल्‍पों पर विचार किया जा रहा है।

 

मुख्‍यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कल मेली बाजार का दौरा कर बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया और सिंचाई विभाग के साथ बचाव के उपायों पर चर्चा की। उन्‍होंने मॉनसून के बाद बाढ़ रोकने के लिए स्‍थायी दीवारें बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

    

कल सिक्किम के सड़क और पुल विभाग तथा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के बीच एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक हुई, जिसमें राष्‍ट्रीय राजमार्ग 10 पर बार-बार होने वाले व्‍यवधान के समाधान और ऊर्जा परियोजनाओं पर चर्चा हुई।