सिक्किम में भारी वर्षा और भूस्खलन के मद्देनजर, मंगन जिले के लाचुंग और चुंगथांग में फंसे देश के लगभग 1200 और 15 विदेशी पर्यटकों को निकालने के प्रयास जारी हैं।
मंगन के जिला कलेक्टर हेम कुमार छेत्री ने आकाशवाणी को बताया कि खराब मौसम के कारण फंसे हुए पर्यटकों को हवाई मार्ग से निकालना फिलहाल असंभव है। कई जगहों पर सड़क संपर्क भी बाधित है। सभी पर्यटक होटलों में सुरक्षित हैं। श्री छेत्री ने आश्वासन दिया कि मौसम ठीक होने पर वे सुनिश्चित करेंगे कि पर्यटक सुरक्षित घर लौटें।