महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर सिक्किम के गंगतोक में राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर और मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग-गोलाय ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राजधानी के एम जी मार्ग पर आयोजित इस कार्यक्रम के बाद स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन हुआ। स्वच्छता और सेवा की गांधी जी की विरासत का सम्मान करते हुए स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर स्वच्छता गतिविधियों के लिए पुरस्कार भी प्रदान किए गए। मंगन नगर पंचायत ने सबसे अधिक स्वच्छ शहरी स्थानीय निकाय के रूप में दस लाख रुपये का पुरस्कार जीता। स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम के तहत सफाई मित्रों, ग्राम पंचायतों और स्टेट सर्किट हाउस को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। मंगन जिले को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला जिला घोषित किया गया। नई पहल स्वच्छ शहर अभियान के तहत नामची के स्व-सहायता समूह को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्रदान किया गया।