मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 1, 2024 10:08 पूर्वाह्न | Gwala Diwas | Milk | Sikkim

printer

सिक्किम: दुग्‍ध उत्‍पादकों के सम्मान में आज मनाया जा रहा है ग्वाला दिवस

 
भारत के सिक्किम राज्य में आज ग्वाला दिवस मनाया जा रहा है। यह दिवस दुग्‍ध उत्‍पादकों के सम्मान में मनाया जाता है। राज्यपाल लक्ष्‍मण प्रसाद आचार्य और मुख्‍यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने इस अवसर पर दुग्ध उद्योग से जुड़े लोगों को शुभकामनाएं दीं।

राज्यपाल ने दुग्‍ध उत्‍पादकों के कल्‍याण के लिए चलाए गए कार्यक्रमों द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के प्रयासों की सराहना की।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने मिल्‍क पर्सन ऑफ द इयर पुरस्कार और पशु स्वास्थ्य सेवाओं जैसी पहलों का उल्लेख करते हुए प्राकृतिक खेती और पशुपालन में दुग्‍ध उत्‍पादकों के योगदान की सराहना की।

दोनों नेताओं ने समृद्ध और प्रगतिशील समाज के निर्माण के लिए दुग्‍ध उत्‍पादकों के सशक्तिकरण पर जोर दिया।