राज्यपाल ने दुग्ध उत्पादकों के कल्याण के लिए चलाए गए कार्यक्रमों द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के प्रयासों की सराहना की।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने मिल्क पर्सन ऑफ द इयर पुरस्कार और पशु स्वास्थ्य सेवाओं जैसी पहलों का उल्लेख करते हुए प्राकृतिक खेती और पशुपालन में दुग्ध उत्पादकों के योगदान की सराहना की।
दोनों नेताओं ने समृद्ध और प्रगतिशील समाज के निर्माण के लिए दुग्ध उत्पादकों के सशक्तिकरण पर जोर दिया।