अबू धाबी के भारतीय दूतावास ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कार्यरत भारतीय नागरिक सिबिमोन बाबू के गंभीर हृदयाघात के कारण उनके स्वदेश भेजने में सहायता करने में हस्तक्षेप किया है। श्री सिबिमोन बाबू इस वर्ष की शुरुआत में रोजगार की तलाश में यात्रा वीजा पर संयुक्त अरब अमीरात गए थे। उन्हें एक स्थानीय रेस्त्रां में एक वेटर की नौकरी मिल गई। लेकिन आवासीय वीजा मिलने से पहले उन्हें 22 अप्रैल 2024 को एक गंभीर हृदयाघात हुआ। गंभीर हालत में उन्हें तुरंत अबू धाबी के क्लीवलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया। श्री बाबू की स्थिति को लेकर अस्पताल द्वारा संपर्क करने पर दूतावास के अधिकारियों ने तुरंत अस्पताल का दौरा किया। दूतावास के अधिकारी श्री बाबू, उनके परिजनों और उनकी देखरेख करने वाले डॉक्टर तथा अस्पताल के प्रशासकों से स्थिति का मूल्यांकन करने और उन्हें स्वदेश भेजने में समन्वय करने के लिए मिले। दूतावास ने भारत में श्री बाबू की वापसी के लिए सभी आवश्यक क्रियाकलापों को पूरा करने और उनके नियोक्ता से पासपोर्ट लेने सहित त्वरित प्रतिक्रिया दिखाई। दूतावास ने श्री बाबू की सुरक्षित गृह वापसी सुनिश्चित करने के लिए एक स्ट्रेचर विमान टिकट और उचित चिकित्सीय सहायक का प्रबंध किया। सिबिमोन की पत्नी श्रीमती अपर्णा भी उनके साथ अबू धाबी में हैं, वे भी उनके साथ केरल आएंगी। अबू धाबी के भारतीय दूतावास के वीजा और समुदाय कार्य के काउंसलर बालाजी रामास्वामी ने कहा कि भारतीय दूतावास जरूरत के समय में अपने नागरिकों की सहायता करने के लिए वचनबद्ध है। श्री सिबिमोन 11 जुलाई 2024 को स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर अबू धाबी से एयर इंडिया की उड़ान से भारत में कोच्चि के लिए रवाना होंगे। भारतीय दूतावास के समय पर हस्तक्षेप ने संकट में पड़े एक परिवार को सहायता देकर एक जीवन बचाया है।
Site Admin | जुलाई 11, 2024 9:24 पूर्वाह्न | India | Sibimon Babu | UAE
भारतीय दूतावास की सहायता से आज यूएई से भारत लौटेंगे गंभीर हृदयाघात से पीड़ित सिबिमोन बाबू
