जुलाई 31, 2024 10:02 पूर्वाह्न | Hyderabad | Telangana

printer

आज हैदराबाद के राजभवन में तेलंगाना के राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे श्री जिष्‍णु देव वर्मा  

 

श्री जिष्‍णु देव वर्मा आज शाम हैदराबाद के राजभवन में तेलंगाना के राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे। राज्‍य प्रशासन ने इस प्रयोजन के लिए सभी प्रबंन पूर कर लिए हैं। श्री जिष्‍णु देव वर्मा 2018 से 2023 तक त्रिपुरा के उप-मुख्‍यमंत्री रह चुके हैं। उन्‍हें कुछ दिन पहले तेलंगाना का नया राज्‍यपाल नियुक्‍त किया गया था। वे श्री सी.पी. राधाकृष्‍णन का स्‍थान लेंगे, जिन्‍हें महाराष्‍ट्र का राज्‍यपाल बनाया गया है।