लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि भारत अपनी तकनीकी और अनुसंधान तथा विकास पहलों के माध्यम से भविष्य में विश्व का नेतृत्व करेगा। श्री बिरला ने आज कोलकाता में भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स के 125वें स्थापना समारोह में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत स्वच्छ प्रौद्योगिकी का केंद्र बन गया है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों, कुशल मानव संसाधनों और विकसित बुनियादी ढाँचे के संयोजन से भारतीय अर्थव्यवस्था मज़बूत हुई है।
श्री बिरला ने कहा कि वर्तमान सरकार लालफीताशाही प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए काम कर रही है।