मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 3, 2025 8:26 पूर्वाह्न

printer

निशानेबाजी: आज से अर्जेंटीना के ब्‍यूनस आयर्स में शुरू होगा आईएसएसएफ विश्‍व कप, मनु भाकर करेंगी भारतीय दल का नेतृत्‍व

 
 
आईएसएसएफ विश्‍व कप आज से अर्जेंटीना के ब्‍यूनस आयर्स में आरंभ हो रहा है। दो बार की ओलिम्पिक पदक विजेता मनु भाकर 43 सदस्‍यों के भारतीय निशानेबाजी दल का नेतृत्‍व करेंगी। वर्ष के पहले आईएसएसएफ विश्‍व कप आयोजन में 45 देशों के 400 से अधिक निशानेबाज स्‍पर्धा करेंगे। 
 
भारत ने विश्‍व कप के लिए सबसे बड़ा दल भेजा है। चीन के 39 जबकि मेजबान अर्जेंटीना के 38 खिलाडी भाग लेंगे।  
 
 
भारतीय दल में मनु भाकर के अलावा सौरभ चौधरी, अनीष भनवाला, विजयवीर सिद्धू, ईशा सिंह, ऐश्‍वरी प्रताप सिंह तोमर, सिफ्त कौर समारा, अर्जुन बबूता, पृथ्‍वीराज तोंडईमान, अनंतजीत सिंह नरुका और रैजा ढिल्‍लों शामिल हैं।