मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

शिवराज सिंह चौहान, हरदीप सिंह पुरी, गजेंद्र सिंह शेखावत, जीतन राम मांझी और अर्जुन राम मेघवाल ने ग्रहण किया अपने मंत्रालयों का पदभार

शिवराज सिंह चौहान ने आज कृषि और किसान कल्‍याण मंत्रालय का कार्यभार संभाला। पदभार ग्रहण करने के बाद श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री के किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है और किसानों के कल्‍याण के लिए हर संभव कदम उठाएगी। सरकार और तेज गति से कार्य करेगी।

हरदीप सिंह पुरी ने केंद्रीय पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय और गजेंद्र सिंह शेखावत ने संस्‍कृति मंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर श्री शेखावत ने कहा कि विभिन्न मंचों और पहलुओं के माध्यम से मंत्रालय ने भारत की एक अनूठी तस्वीर बनाई है। उन्होंने यह भी कहा कि संस्कृति मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय बड़े पैमाने पर विकसित भारत में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 

जीतन राम मांझी ने आज सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि वह कर्म ही पूजा है की अवधारणा में विश्वास रखते हैं और कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री के शब्दों से प्रेरणा मिली जब प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्हें गरीबों के कल्याण के लिए काम करने के उनके दृष्टिकोण के लिए यह विभाग दिया जा रहा है।  

 

अर्जुन राम मेघवाल ने कानून और न्याय मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि लंबित मामलों का निपटारा उनके मंत्रालय की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला