मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से युद्ध विराम के आह्वान के बावजूद थाईलैंड-कम्‍बोडिया सीमा पर गोलाबारी जारी

अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की ओर से युद्ध विराम के आह्वान के बावजूद थाईलैंड-कम्‍बोडिया की सीमा पर आज चौथे दिन भी गोलाबारी जारी रही। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर सीमा विवाद भड़काने का आरोप लगाया है। 
 
थाइलैंड की सरकार ने कहा है कि वह सैन्‍य कार्रवाई रोकने को तैयार नहीं है। थाईलैंड ने कम्‍बोडिया पर सीमावर्ती सुरिन प्रांत के नागरिक क्षेत्रों पर गोलाबारी करने का आरोप लगाया है। थाईलैंड के विदेश मंत्रालय ने कहा कि सैन्‍य कार्रवाई को तब तक नहीं रोका जा सकता, जब तक कम्‍बोडिया मानव अधिकारों के मूलभूत सिद्धांतों का उल्‍लंघन करता रहेगा। थाईलैंड में आज तड़के कम्‍बोडिया पर ड्रोन, टैंक और कलस्‍टर बम से हमला किया।   
 
कम्‍बोडिया ने कहा है कि यह जान-बूझकर की गई अतिक्रमण की कार्रवाई है।