दिसम्बर 31, 2025 1:07 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी: मौसम विभाग

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आज कड़ाके की ठंड और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने लोगों से मौसम की ताजा जानकारी लेकर ही यात्रा करने की अपील की है। चेतावनी के मद्देनजर नैनीताल, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों में आज सभी विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश है।

 

इस बीच विभाग ने अगले तीन दिनों में हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून ज़िले में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।