दिसम्बर 12, 2025 2:12 अपराह्न | Amritsar | bombthreats | Punjab

printer

पंजाब के अमृतसर में कई स्कूलों को मिलीं बम की धमकियां

पंजाब के अमृतसर में कई स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकियां मिलीं, जिससे संबंधित अधिकारियों और अभिभावकों में दहशत फैल गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्‍कूल में छानबीन की जा रही है, लेकिन अभी तक कुछ भी बरामद नहीं हुआ है।

साइबर अपराध विभाग की टीमें भी ईमेल के जरिए धमकियों की जांच कर रही हैं। अमृतसर के सहायक पुलिस उपायुक्त आलम विजय सिंह ने सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सभी से ना घबराने की अपील की है।

जिला शिक्षा अधिकारी राजेश शर्मा ने हमारे संवाददाता को बताया कि छात्रों को घर भेजने के बाद आज सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

.