महाराष्ट्र के जालना जिले में कल शाम एक दुर्घटना में सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। 14 यात्रियों को ले जा रही एक तेज रफ्तार जीप के चालक ने नियंत्रण खो दिया और जीप जालना-राजूर राजमार्ग पर एक खुले कुएं में गिर गई। यात्री वार्षिक तीर्थयात्रा आषाढ़ी वारी को पूरा करने के बाद पंढरपुर से लौट रहे थे। दुर्घटनास्थल से पुलिस ने सात शव बरामद किए और छह अन्य को जीवित बचा लिया गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 5 लाख रु. मुआवजे की घोषणा की है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि हादसे में घायल हुए लोगों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी.