जून 25, 2024 9:23 पूर्वाह्न | Arrest | Jharkhand

printer

झारखंड के लातेहार जिले में एक प्रतिबंधित समूह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया

झारखंड के लातेहार जिले में भारतीय कम्‍युनिष्‍ट पार्टी (माओवादी) से अलग हुए एक प्रतिबंधित समूह तृतीया सम्मेलन प्रस्तुति समिति के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी को सदर थाना के अंतर्गत आने वाले इचाबार इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास दो पिस्टल, छह कारतूस, चार मोबाइल फोन, पांच हजार रुपये नकद, तीन मोटरसाइकिल और कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं।