घरेलू बैंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में 5 दिनों से चल रहा गिरावट का सिलसिला थमा और घरेलू सूचकांक आज बढ़त के साथ बंद हुए।
कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 603 अंक यानी शून्य दशमलव सात-छह प्रतिशत की तेज़ी के साथ 80 हजार 5 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 158 अंक यानी शून्य दशमलव छह-पांच प्रतिशत की मज़बूती के साथ 24 हजार 339 पर रहा।
बात करें बी एस ई के मिडकैप और स्मॉलकैप की तो दोनों ही सूचकांकों में आज वृद्धि दर्ज की गई। मिडकैप आधा प्रतिशत से अधिक बढ़ा और स्मॉलकैप 1 प्रतिशत से अधिक के फायदे में रहा।