दिसम्बर 9, 2025 12:52 अपराह्न

printer

वरिष्‍ठ अधिकारी हवाई अड्डों पर एयरलाइन संचालन और यात्री सेवाओं की जांच करें: नागर विमानन मंत्रालय

नागर विमानन मंत्रालय ने अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों से हवाई अड्डों पर जाकर एयरलाइन संचालन और यात्री सेवाओं की जांच करने के लिए कहा है। मंत्रालय ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि यात्रियों के फीडबैक सहित किसी भी तरह की गड़बड़ी और परेशानी को तुरंत दूर किया जाए।

 

वर्तमान स्थिति के व्यापक मूल्यांकन के लिए नई दिल्‍ली में नागर विमानन मंत्री के. राम मोहन नायडू की अध्‍यक्षता में उच्‍चस्‍तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए गए। मंत्रालय ने कहा कि इंडिगो की संचालन संबंधी समस्‍याओं से हुए व्‍यवधान के बाद डीजीसीए के साथ मिलकर तीन दिसम्‍बर से सभी हवाई अड्डों पर वर्तमान स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला