क्वाड सदस्य देशों के वरिष्ठ अधिकारियों ने मई 2023 के शिखर सम्मेलन में तय प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की दिशा में क्वाड के विभिन्न कार्य समूहों की प्रगति की समीक्षा की। भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के क्वाड के वरिष्ठ अधिकारियों की यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 3 जुलाई को आयोजित हुई थी।
बैठक का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव, से के. नागराज नायडू, रणनीतिक योजना और समन्वय समूह के प्रभारी उप सचिव-, ऑस्ट्रेलिया के विदेशी मामलों और व्यापार विभाग से एली लॉसन, जापान के विदेश मंत्रालय के विदेश नीति ब्यूरो के उप महानिदेशक फूजी मोतो केन्तारों तथा अमरीकी विदेश विभाग के दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के सहायक मंत्री डेनियल क्रिटेन बिंक ने किया।
अधिकारियों ने स्वास्थ्य सुरक्षा, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, मानवीय सहायता और आपदा राहत, जलवायु समुद्री डोमेन जागरूकता बढ़ाने, आतंकवाद का मुकाबला करने और दूरसंचार बढ़ाने सहित हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में समूह के सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए नए विचारों पर भी चर्चा की।