जून 18, 2024 8:05 अपराह्न | संशो. राजनाथ-बैठक

printer

एनडीए के वरिष्‍ठ नेताओं की नई दिल्‍ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक हुई

राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए के वरिष्‍ठ नेताओं की आज नई दिल्‍ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ उनके आवास पर बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, धर्मेंद्र प्रधान, किरेन रिजिजू, डॉ. एस जयशंकर और चिराग पासवान उपस्थित थे। यह बैठक 24 जून को शुरू होने वाले संसद सत्र को ध्‍यान में रखते हुए की गई।

 

संसद सत्र में चुनकर आए नए सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी और लोकसभा अध्‍यक्ष का चुनाव होगा। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु संसद के दोनों सदनों के संयुक्‍त सत्र को संबोधित करेंगी। राज्‍यसभा का सत्र 27 जून को आरंभ होगा और 3 जुलाई तक चलेगा।