सितम्बर 19, 2025 1:47 अपराह्न | RahulGandhi | RaviShankarPrasad | SeniorBharatiyaJanataParty

printer

वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी के नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया

वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी के नेता रविशंकर प्रसाद ने चुनाव आयोग पर मतदाताओं के नाम हटाने और अनियमितताएँ बरतने का आरोप लगाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कड़ी आलोचना की है। आज पटना में संवाददाताओं से बात करते हुए, श्री प्रसाद ने राहुल गांधी पर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया।

 

उन्होंने कल आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री गांधी की उस टिप्पणी की निंदा की, जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त पर आरोप लगाए थे। श्री प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी बिना तथ्यों के बोलते हैं।

 

उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने 2023 के विधानसभा चुनावों को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर आरोप लगाए थे, जबकि उस समय वह चुनाव आयोग के प्रमुख नहीं थे।