मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 21, 2024 9:05 अपराह्न | अमित शाह – पुणे

printer

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह ने आज महाराष्‍ट्र के पुणे में पार्टी की राज्‍य इकाई के  सम्‍मेलन के समापन सत्र को संबोधित किया

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह ने आज महाराष्‍ट्र के पुणे में पार्टी की राज्‍य इकाई के  सम्‍मेलन के समापन सत्र को संबोधित किया ।  उन्‍होंने कहा कि भाजपा नेतृत्‍व में महा गठबंधन महाराष्‍ट्र में सबसे बडी जीत के साथ सरकार का गठन करेगा। उन्‍होंने पार्टी कार्यकर्ता से एकजुटता से कार्य करने का आह्वान किया।

 

श्री अमित शाह ने महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकते हुए  राज्‍य के वरिष्‍ठ नेता शरद पवार और उद्वव ठाकरे की कडी आलोचना की।

 

भाजपा नेता ने श्री शरद पवार पर भ्रष्‍टाचार का समर्थन करने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि शिव सेना -यू.बी.टी प्रमुख उद्वाव ठाकरे ने उन लोगो के साथ हाथ मिलाया है जो पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का समर्थन करते हैं। श्री शाह ने पुणे में पार्टी की राज्‍य इकाई के एक सम्‍मेलन के समापन सत्र में कहा कि भाजपा नेतृत्‍व में महा गठबंधन महाराष्‍ट्र में सबसे बडी जीत के साथ सरकार का गठन करेगा। उन्‍होंने पार्टी कार्यकर्ता से एकजुटता से कार्य करने का आह्वान किया।

 

मराठा आरक्षण के मुद्दे पर श्री शाह ने कहा कि भाजपा ने वर्ष 2014 और 2019 के दौरान मराठा समुदाय को आरक्षण दिया था। अगर महा विकास सरकार दोबारा से सत्‍ता में आ गई तो वे आरक्षण समाप्‍त कर देंगे। उन्‍होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने पिछले दस वर्षों में दुग्‍ध पावडर आयात नहीं किया और अगले पांच वर्षों में नहीं किया जायेगा।  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला