केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लोगों से जम्मू क्षेत्र में शांति भंग करने की कोशिश कर रही विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन और सुरक्षा बल कभी भी नापाक मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे और आतंकवादियों का सफाया करेंगे तथा जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद और उसके समर्थकों को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।
श्री सिन्हा ने आज श्रीनगर में ‘हौसला 2.0’ और जेके स्टार्टअप पोर्टल कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह में यह बात कही।