जम्मू-कश्मीर में कल शाम कठुआ के हीरानगर सेक्टर के सैदा सुखल क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में छिपे हुए आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है। स्थानीय लोगों की ओर से गोलीबारी किए जाने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने गांव की घेराबंदी की है। इस घटना में एक स्थानीय व्यक्ति के घायल होने की खबर है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो आतंकवादियों के अभी भी वहां छिपे होने की आशंका है।
Site Admin | जून 12, 2024 7:53 पूर्वाह्न | Encounter | Jammu and Kashmir | Kathua
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया
