मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 3, 2024 1:25 अपराह्न | landslide-hit | Search Operation | WAYANAD

printer

भूस्खलन की चपेट में आये वायनाड में खोज अभियान फिर शुरू होगा

 

केरल में भूस्खलन की चपेट में आये वायनाड जिले में खोज अभियान आज फिर से शुरू होगा। प्रभावित क्षेत्र को छह क्षेत्रों में बांटकर सशस्त्र बलों, राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल और अन्य एजेंसियों के 40 दलों को इस अभियान के लिए तैनात किया गया है। कल मलबे से 14 शव बरामद किए गए।

 

मंगलवार को वायनाड में हुए भूस्खलन में तीन सौ से अधिक लोगों की मौत हुई है। 17 राहत शिविरों में ढाई हजार से अधिक लोगों को रखा गया है। इस बीच, इस क्षेत्र में गयी मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने आम लोगों से अपील की है कि वे राहत शिविरों में रह रहे लोगों से मिलने से बचें।