केरल में भूस्खलन की चपेट में आये वायनाड जिले में खोज अभियान आज फिर से शुरू होगा। प्रभावित क्षेत्र को छह क्षेत्रों में बांटकर सशस्त्र बलों, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और अन्य एजेंसियों के 40 दलों को इस अभियान के लिए तैनात किया गया है। कल मलबे से 14 शव बरामद किए गए।
मंगलवार को वायनाड में हुए भूस्खलन में तीन सौ से अधिक लोगों की मौत हुई है। 17 राहत शिविरों में ढाई हजार से अधिक लोगों को रखा गया है। इस बीच, इस क्षेत्र में गयी मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने आम लोगों से अपील की है कि वे राहत शिविरों में रह रहे लोगों से मिलने से बचें।