झारखंड में 13 नवंबर को 43 निर्वाचन क्षेत्रों में पहले चरण के मतदान के लिये नामांकन पत्रों की जांच आज पूरी हो गयी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने आज रांची में पत्रकारों को बताया कि कल दिन के 11 बजे के बाद वैध उम्मीदवारों की सूची जारी की जायेगी। इस चरण के मतदान के लिये कुल आठ सौ पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।
इधर, राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से राज्य के अलग-अलग हिस्सों से तलाशी अभियान के दौरान 86 करोड 32 लाख रुपये से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गई है। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता के उल्लंरघन के तहत 20 प्राथमिकी भी दर्ज की गई हैं।
Site Admin | अक्टूबर 28, 2024 7:43 अपराह्न | jharkhand assebly elections
झारखंड में 13 नवंबर को 43 निर्वाचन क्षेत्रों में पहले चरण के मतदान के लिये नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो गयी
