सिक्किम के संजय सुब्बा, अनीता सुब्बा और जितेन्द्र लिंबू बैंकाक में सातवीं हीरोज इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। तीन दिन की यह प्रतियोगिता कल शुरू हुई। संजय सुब्बा 60 किलोग्राम से कम भार वर्ग की क्योरूगी स्पर्धा में अपना कौशल दिखाएंगे। इसके अतिरिक्त वे मिक्स्ड टीम पुमसे स्पर्धा में भी भाग लेंगे। अनीता सुब्बा और जितेन्द्र लिंबू मिक्स्ड टीम पुमसे स्पर्धा के अलावा युगल पुमसे स्पर्धा में भी हिस्सा लेंगे।