मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

तेलंगाना में भद्राद्री कोठेगुडम और जयशंकर भूपलपल्‍ली जिलों के आकांक्षी प्रखंडों में सम्‍पूर्णता अभियान शुरू

तेलंगाना में भद्राद्री कोठेगुडम और जयशंकर भूपलपल्‍ली जिलों के आकांक्षी प्रखंडों में आज सम्‍पूर्णता अभियान शुरू किया गया। जिला अधिकारियों ने स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों से आकांक्षी प्रखंडों में सम्‍पूर्णता अभियान के अन्‍तर्गत छह संकेतकों में पूर्णता हासिल करने को कहा है। भद्राद्री कोठेगुडम जिला कलेक्‍टर जितेश वी. पाटिल ने अधिकारियों से अगले तीन महीने में योजना बनाकर और लोगों में जागरूकता लाकर लक्ष्‍य हासिल करने का आग्रह किया। जयशंकर भूपलपल्‍ली जिला कलेक्‍टर राहुल शर्मा ने युवाओं और गर्भवती महिलाओं से सम्पूर्णता अभियान के दौरान चिकित्‍सीय जांच और देखभाल के लिए पंजीकरण की अपील की।