राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने से वंचित रह गये छात्रों को प्रवेश के लिए आखिरी मौका दिया जायेगा। कल से 5 सितम्बर तक समर्थ पोर्टल पुनः खोला जाएगा, ताकि प्रवेश से वंचित छात्र ऑनलाइन पंजीकरण करा सकें। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश से किसी भी युवा को वंचित नहीं रखा जायेगा। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद, सीबीएसई और अन्य बोर्डों की परीक्षाफल सुधार परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में फिर से प्रवेश ले सकेंगे।
Site Admin | अगस्त 26, 2024 6:44 अपराह्न | Samarth portal | UTTARAKHAND NEWS | समर्थ पोर्टल
उत्तराखंड में छात्रों के प्रवेश के लिए कल से समर्थ पोर्टल फिर खोला जाएगा
