नवम्बर 13, 2025 6:52 अपराह्न

printer

साहित्य एकादमी बाल साहित्य पुरस्कार-2025 अर्पण समारोह का किया जाएगा आयोजन

राजधानी में कल से साहित्‍य एकादमी बाल साहित्‍य पुरस्‍कार – 2025 अर्पण समारोह का आयोजन किया जायेगा। यह दो दिवसीय आयोजन दिल्‍ली के तानसेन मार्ग स्थित त्रिवेणी कला संगम भवन में शाम पांच बजे से होगा।

केन्‍द्रीय संस्कृति मंत्रालय ने बताया है कि बाल साहित्य की विधा में ये वार्षिक पुरस्कार साहित्य अकादमी के अध्यक्ष माधव कौशिक प्रदान करेंगे। इसके अलावा विजेताओं को एक कांस्य पट्टिका के साथ पचास हज़ार रुपये का चेक भी दिया जाएगा।

वहीं, दूसरे दिन का आयोजन पुरस्‍कृति बाल सााहित्‍यकारों के साथ लेखक सम्‍मिलन का आयोजन साहित्‍य अकादमी सभागार, फिरोजशाह मार्ग स्थित रविन्द्र भवन में सुबह दस बजे से किया जाएगा। इसमें पुरस्‍कार विजेता अपने स्वीकृति व्‍यक्‍तव्‍य और रचनात्‍मक लेखन के अनुभवों को साझा करेंगे।