रूस के विशेष सुरक्षा बल ने कल रोस्तोव के दक्षिणी शहर स्थित एक हिरासत केंद्र में इस्लामिक स्टेट आतंकी गुट के छह बंदियों की गोली मारकर हत्या कर दी और अपने दो जेल सुरक्षाकर्मियों को मुक्त करा लिया। इस्लामिक स्टेट के बंदियों ने इन सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना रखा था और अपनी रिहाई की मांग कर रहे थे।
रूस की सरकारी मीडिया ने बताया कि इस्लामिक स्टेट के सदस्यों को आतंकी गतिविधियों के आरोपों में दोषी ठहराया गया था। इस गुट ने इस वर्ष मार्च में मॉस्को के कंसर्ट हॉल में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी।