मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 25, 2024 9:24 पूर्वाह्न | Andhra Pradesh | Rail Budget

printer

केंद्रीय बजट 2024-25 के अंतर्गत आंध्र प्रदेश में रेलवे के लिए 9,151 करोड़ रुपये आवंटित किए गए: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव


रेल, सूचना प्रसारण और इलेक्‍ट्रॉनिकी तथा संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि 2024-25 के बजट में आंध्र प्रदेश में रेलवे के लिए 9,151 करोड़ रुपये की बड़ी रकम निर्धारित की गई है। नई दिल्‍ली में कल विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाददाता सम्मेलन में श्री अश्विनी वैष्‍णव ने आंध्र प्रदेश के लिए बजट प्रावधानों की जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि 2009 से 2014 तक संयुक्त आंध्र प्रदेश के लिए औसत बजट आवंटन केवल 886 करोड़ रुपये था। उन्‍होंने कहा कि इस वर्ष इसमें लगभग 10 गुणा वृद्धि की गई है। उन्‍होंने बताया कि आंध्र प्रदेश में चल रही नई पटरियां बिछाने से संबंधित रेल परियोजनाओं की कुल लागत 73,743 करोड़ रुपये है। 

 
श्री वैष्णव ने बताया कि आंध्र प्रदेश में अब रेल नेटवर्क का शत प्रतिशत विद्युतीकरण कर दिया गया है। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में पिछले 10 वर्षों में प्रति वर्ष औसतन 151 किलोमीटर नई रेल लाइन बनायी जा रही है जबकि 2009 से 2014 के बीच प्रतिवर्ष केवल 73 किलोमीटर निर्माण ही हो रहा था। उन्‍होंने यह भी बताया कि आंध्र प्रदेश में लगभग 73 रेलवे स्‍टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित किया जा रहा है।