केंद्र ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को अब तक 3 लाख 24 हजार करोड़ रुपये वितरित किए हैं। लोकसभा में एक लिखित उत्तर में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि अब तक प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से लाभार्थियों को 17 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। पीएम-किसान योजना के तहत लाभार्थियों को प्रति वर्ष छह हजार रुपये का वित्तीय लाभ तीन समान किस्तों में दिया जाता है।
Site Admin | अगस्त 6, 2024 2:18 अपराह्न | PM-KISAN | Ramnath Thakur
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को 3 लाख 24 हजार करोड़ रुपये वितरित किए गए: कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर
