केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के करगिल की बोधखरबू की पैरा एथलीट रिनचेन यूडॉल ने बहरीन के मनामा में आयोजित पहली विश्व पैरा पूमसे ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। 23 देशों के 140 एथलीटों की वरिष्ठ महिला श्रेणी में खेलते हुए रिनचेन ने शानदार प्रदर्शन किया। उनके इस प्रदर्शन ने लद्दाख और देश को गौरवान्वित किया है। ताइक्वांडो में यह उपलब्धि हासिल करने वाली वे लद्दाख की पहली एथलीट हैं।
Site Admin | नवम्बर 28, 2024 1:50 अपराह्न | 1st World Para Poomsae Taekwondo | KargilLadakh | Manama Bahrain | RinchenYoudol
लद्दाख: बोधखरबू की पैरा एथलीट रिनचेन यूडॉल ने विश्व पैरा पूमसे ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास
