महाराष्ट्र में विधान परिषद की चार सीटों के परिणाम आ गए हैं। शिवसेना उद्धव बाल ठाकरे (यूबीटी) दल के जे.एम. अभ्यांकर ने मुंबई संभाग स्नातक क्षेत्र से जीत हासिल की है। शिवसेना यूबीटी के ही अनिल परब ने मुंबई संभाग शिक्षक सीट अपने नाम की है। भाजपा के निरंजन डावखरे ने कोंकण स्नातक सीट और शिवसेना के किशोर दराडे ने नाशिक शिक्षक क्षेत्र से जीत हासिल की है।
विधान परिषद के चार सदस्यों का छह वर्षीय कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त हो रहा है। इन सीटों पर 26 जून को मतदान हुआ और पहली जुलाई को मतगणना हुई।