मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

भारतीय रिज़र्व बैंक ने चौथा वैश्विक हैकथॉन, “हार्बिंगर 2025 – इनोवेशन फॉर ट्रांसफॉर्मेशन शुरू किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपना चौथा वैश्विक हैकथॉन, “हार्बिंगर 2025 – इनोवेशन फॉर ट्रांसफॉर्मेशन शुरू किया है। इसका उद्देश्य वित्‍तीय लेन-देन के लिए नवीन तकनीक-आधारित समाधान विकसित करना, ग्राहकों की पहचान की रक्षा करना और विश्वास को बढ़ावा देना है।

 

इस वर्ष हैकथॉन का विषय है- “सुरक्षित बैंकिंग: पहचान, अखंडता और समावेशिता द्वारा संचालित” । रिज़र्व बैंक ने संस्थाओं और व्यक्तियों को तीन समस्या-सूत्रों – टोकनकृत केवाईसी, ऑफलाइन सीबीडीसी और विश्वास बढ़ाने – के अंतर्गत नवाचार और तकनीक का उपयोग करके समाधान विकसित करने के लिए आमंत्रित किया है। हार्बिंगर 2025 के लिए पंजीकरण इस महीने की 23 तारीख से शुरू हो गया है।