मध्य प्रदेश में, राज्य सरकार द्वारा आज जबलपुर में उद्योग और व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे।
इस अवसर पर नवनिर्मित नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक और सूचना केंद्र का लोकार्पण भी किया जायेगा। इसका निर्माण 80 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन का आयोजन इसी भवन में किया जा रहा है।