मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 2, 2025 8:37 पूर्वाह्न | Heavy rain | Red alert

printer

देहरादून और उत्तरकाशी में आज भारी से अति भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी

उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में हो रही लगातार बारिश से सामान्य जनजीवन व्यापक रूप से तरह प्रभावित हुआ है। पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और मैदानी इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

राज्य की प्रमुख नदियां और पर्वतीय क्षेत्रों के गाढ़-गदेरे उफान पर हैं। लगातार बारिश और कई स्थानों पर भूस्खलन के चलते जनजीवन गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

देहरादून और उत्तरकाशी में आज कहीं-कहीं भारी से अति भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में आज अवकाश घोषित किया गया है।
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनज़र सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं, और प्रशासनिक अधिकारी लगातार स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं।

इस बीच, कल देर शाम बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नंदा घुंघटी और रुद्रनाथ की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में आगामी दिनों में भी वर्षा का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला