वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्योग और विनिर्माण गतिविधि की सराहना करते हुए कहा कि देश ने पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 7.4 प्रतिशत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि देखी। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में वास्तविक जीडीपी वृद्धि साढे 6 प्रतिशत होगी।
वे आज नई दिल्ली में लक्ष्मीपत सिंघानिया- आईआईएम लखनऊ, राष्ट्रीय नेतृत्व पुरस्कार समारोह-2025 को संबोधित कर रही थीं।। वित्त मंत्री ने कहा कि भारत विकास को बनाए रख रहा है और यह लगातार चार वर्षों से सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है।