दिसम्बर 5, 2025 6:03 अपराह्न | RBI

printer

एफआईईओ ने रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती के रिजर्व बैंक के निर्णय का किया स्वागत

भारतीय निर्यात संगठनों के परिसंघ- एफ.आई.ई.ओ. ने आज रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती करने के रिजर्व बैंक के निर्णय का स्‍वागत किया है। परिसंघ ने इसे समय पर लिया गया और उत्‍साह वर्धक निर्णय बताया, जो नकदी के दबाव को कम करेगा तथा निर्यात प्रतिस्‍पर्धा को सशक्‍त बनायेगा।
भारतीय निर्यात संगठनों के परिसंघ के अध्‍यक्ष एस.सी.रलहन ने कहा कि दर की कटौती उधार लेने की लागत को कम करेगी। रेपो दर में कटौती निर्यातकों को कार्यशील पूंजी, प्रौद्योगिकी उन्नयन और अंतर्राष्ट्रीय विपणन प्रयास में उन्‍मुक्‍त होकर अधिक निवेश करने योग्‍य बनायेगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला