दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बदरपुर विधानसभा सीट से इस्तीफा देने का फैसला किया है। श्री बिधूड़ी, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं। उन्होंने भाजपा पार्टी अध्यक्ष जे०पी० नड्डा से अनुरोध किया है कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष पद से मुक्त किया जाए।
श्री बिधूड़ी ने कहा कि वह लोकसभा में अपने दायित्वों का निर्वाह बेहतर तरीके से कर सकें इसलिए वह नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा देना चाहते हैं।