राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा है कि दुनिया जिन चुनौतियों का सामना कर रही है, उनसे निपटने के लिए भारत अब आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश सभी बहुपक्षीय मंचों पर सिर्फ एक भागीदार से एक प्रमुख हितधारक बन गया है। वे आज नई दिल्ली में आकाशवाणी द्वारा आयोजित डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्मृति व्याख्यान-2024 में बोल रहे थे। व्याख्यान का विषय ‘वैश्विक क्षितिज पर भारत की बढ़ती भूमिका’ था। उपसभापति ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद जैसे नेताओं के आदर्शों पर चलते हुए भारत आज दुनिया भर में एक वैश्विक नेता के रूप में जाना जाता है। उन्होंने देश के विकास में पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के योगदान पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने समाज के कल्याण के लिए डॉ० प्रसाद द्वारा सामना की गई बाधाओं का उल्लेख किया। डॉ. राजेंद्र प्रसाद के योगदान और जीवन के बारे में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नई दिल्ली में आकाशवाणी के रंग भवन में #RajendraPrasadMemorialLecture में भाग ले रहे हैं।
इस मौके पर प्रसार भारती के सीईओ @GauravDwivedi95 और आकाशवाणी की महानिदेशक प्रज्ञा पालीवाल गौड़ भी मौजूद हैं।@MIB_India @prasarbharati pic.twitter.com/EfmXta8Vr7
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) November 29, 2024
प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी ने आकाशवाणी की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपनी स्थापना के बाद से ही आकाशवाणी राष्ट्र की आवाज बन गया है। उन्होंने कहा कि आकाशवाणी ने एक ओर जहां समाचार प्रसारित कर हर पीढ़ी में जागरूकता पैदा की है, वहीं दूसरी ओर अपने करोड़ों श्रोताओं के लिए रोचक और गुणवत्तापूर्ण कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये हैं। एक सार्वजनिक प्रसारक के रूप में इसकी भूमिका संचार के किसी भी अन्य माध्यम की तुलना में व्यापक है। इस अवसर पर आकाशवाणी की महानिदेशक प्रज्ञा पालीवाल गौड़ भी उपस्थित थीं।