उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में हो रही लगातार बारिश से सामान्य जनजीवन व्यापक रूप से तरह प्रभावित हुआ है। पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और मैदानी इलाकों में जलभराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने आज देहरादून, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, नैनीताल, उधमसिंह और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के अन्य जिलों में भी गरज के साथ वर्षा का यलो अलर्ट है।
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, नैनीताल और चम्पावत जिले में आज स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।